Sunday, September 21, 2025
Google search engine
Homeअपराधगार्ड ने शटर गिराकर किया कैद पुलिस ने किया गिरफ्तार ATM में...

गार्ड ने शटर गिराकर किया कैद पुलिस ने किया गिरफ्तार ATM में चिप लगाकर निकाल रहे थे कैश

रुड़की। हरिद्वार के रुड़की में दो संदिग्ध युवकों द्वारा एक बार फिर बड़ी वारदात को अंजाम देने की कोशिश की गई।लेकिन युवकों की यह कोशिश नाकाम हो गई। रुड़की में दो संदिग्ध युवक एक एटीएम के अंदर घुस गए और केश निकालने का प्रयास करने लगे। वहीं सुरक्षा गार्ड को उन पर शक हुआ तो दोनों बदमाशों को गार्ड ने एटीएम के अंदर बंद कर दिया और शोर मचा दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों युवकों को हिरासत में लिया और थाने ले गई. जहां पर पुलिस उनसे पूछताछ करने में जुटी हुई है। रुड़की गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के चावमंडी गौशाला के पास लगे एसबीआई बैंक के एटीएम में दो संदिग्धों ने घुसकर एटीएम मशीन में चिप लगाकर रुपए निकालने का प्रयास किया।

एटीएम के बाहर खड़े सुरक्षा गार्ड को उन पर शक हुआ तो गार्ड ने फुर्ती दिखाते हुए एटीएम का शटर बंद कर दिया और शोर मचा दिया। शोर की आवाज सुनकर आसपास के लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। इसके बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही तत्काल बीटी गंज चौकी में तैनात पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे। इसके बाद पुलिस ने भीड़ की मदद से दोनों युवकों को हिरासत में ले लिया और कोतवाली ले गई। जहां पर पुलिस युवकों से पूछताछ करने में जुटी हुई है। हिरासत में लिए गए युवक एक बाइक पर आए थे। बाइक का नंबर लखनऊ का बताया गया है. पुलिस ने बाइक और मौके से बरामद सामान को जब्त किया है।

बरामद हुई डबल साइड टेप लगी चिप। गंगनहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक गोविंद सिंह का कहना है कि पुलिस पूछताछ में आरोपियों की पहचान 35 वर्षीय अफरोज आलम पुत्र नौशाद आलम निवासी मुजफ्फरनगर बिहार, हाल निवासी गाजियाबाद उत्तर प्रदेश और 35 वर्षीय आरिफ पुत्र ताहिर निवासी जिला गाजियाबाद उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है। अफरोज के पास से लोहे की अलग-अलग रंगों की 7 लोहे क पट्टियां जिन पर डबल साइड टेप लगी चिप बरामद की है।जबकि आरिफ के पास से 1 डबल साइड टेप का रोल बरामद हुआ है। दोनों के पास से कुल 3 हजार कैश बरामद हुआ है।

ऐसे करते थे एटीएम से चोरी। आरोपियों ने बताया कि एटीएम मशीनों के पैसे निकलने वाले स्लॉट पर लोहे की डबल साइड टेप वाली पट्टी लगाकर एटीएम के पैसा निकालने वाला स्लॉट का मुंह बंद कर देते थे। जब कोई व्यक्ति एटीएम मशीन में जाकर पैसे निकालता है तो एटीएम स्लॉट पर लगाई गई लोहे की पट्टी से पैसा अटक जाता है। पैसा न निकल पाने के कारण व्यक्ति एटीएम से चला जाता है। कुछ देर बाद हम एटीएम में जाकर लोहे की पट्टी के स्लॉट से हटाकर पैसा निकालकर चोरी कर लेते हैं। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज करते हुए गिरफ्तार कर लिया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine






Most Popular

Recent Comments