जौनपुर जिले के शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के आजमगढ़ मार्ग स्थित नीना अस्पताल के समीप शनिवार की भोर में सड़क हादसा हुआ। यहां तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराने के बाद सड़क किनारे बनी झोपड़ी में जा घुसा। हादसे के समय झोपड़ी में सो रहे पति-पत्नी ट्रक की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गए।
क्या है पूरा मामला
नगर से सटे नटौली गांव निवासी संजय कुमार (40) पुत्र सूरज अपनी पत्नी सिंधू (35) के साथ आजमगढ़ मार्ग पर नीना अस्पताल के पास सड़क किनारे झोपड़ी बनाकर रहते हैं। रोज की तरह शुक्रवार रात दोनों भोजन कर झोपड़ी में सो गए थे। शनिवार सुबह करीब चार बजे आजमगढ़ की ओर से आ रहा तेज रफ्तार ट्रक अचानक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराकर झोपड़ी में घुस गया, जिससे पति-पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और तत्काल पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। वहां चिकित्सकों ने हालत गंभीर देखते हुए दोनों को जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। पुलिस ने ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया है और वाहन को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी। प्रभारी निरीक्षक किरन कुमार सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में है, दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।







