Monday, September 22, 2025
Google search engine
Homeखास खबरएशियाई बाजारों में कमजोरी का असर शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार में...

एशियाई बाजारों में कमजोरी का असर शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार में गिरावट

शुरुआती कारोबार में गुरुवार को बेंचमार्क सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट दर्ज की गई। ब्लू-चिप बैंक शेयरों और एशियाई बाजारों में कमजोर रुझानों के चलते बाजार में नकारात्मक रुख देखने को मिला। 30 शेयरों वाला बीएसई बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 106.78 अंक गिरकर 81,223.78 अंक पर आ गया। ऐसे ही एनएसई निफ्टी 38.45 अंक गिरकर 24,628.45 अंक पर आ गया। बाद में बीएसई बेंचमार्क 247.22 अंक गिरकर 81,082.80 पर और निफ्टी 67.15 अंक गिरकर 24,599.75 पर बंद हुआ।

किसे फायदा-किसे नुकसान?
सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में पावर ग्रिड, इंडसइंड बैंक, एक्सिस बैंक, सन फार्मा, इंफोसिस, महिंद्रा एंड महिंद्रा, कोटक महिंद्रा बैंक और एचडीएफसी बैंक में सबसे ज्यादा गिरावट देखी गई। इसके उलट टाटा मोटर्स, अदानी पोर्ट्स, टाटा स्टील, टेक महिंद्रा और अल्ट्राटेक सीमेंट में बढ़त दर्ज की गई। एक्सचेंज डेटा के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बुधवार को 931.80 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

एशियाई और अमेरिकी बाजारों का हाल
एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कोस्पी, जापान का निक्केई 225 सूचकांक, शंघाई का एसएसई कंपोजिट सूचकांक और हांगकांग का हैंग सेंग गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे। बुधवार को अमेरिकी बाजार मिले-जुले रुख के साथ बंद हुए।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine






Most Popular

Recent Comments