हल्दूचौड़ में गीता जोशी के मकान में घुसकर 18 जून की रात चोरी को अंजाम देने वाले दोनों आरोपी शातिर हैं। पुलिस ने मंगलवार रात काशीपुर निवासी नाहिद खान और नूरुद्दीन को गिरफ्तार कर चुराए जेवर बरामद किए। नाहिद पर यूपी और उत्तराखंड में 17 मुकदमा भी दर्ज है।एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने अपने कार्यालय में घटना का खुलासा करते हुए बताया कि बमेठा बंगर हल्दूचौड़ निवासी गीता जोशी से जानकारी लेने के बाद एसपी सिटी प्रकाश चंद्र और सीओ लालकुआं दीपशिखा अग्रवाल के अलावा एसओजी भी चोरों की तलाश में जुट गई थी। टीम ने सौ से अधिक सीसीटीवी फुटेज को खंगाला। इसमें आरोपी कई लोगों से बातचीत करते दिखे। इस आधार पर 30 से अधिक संदिग्धों से पूछताछ की गई।
दोनों आरोपी चोरी का सामान बेचने हल्दूचौड़ आए थे। यहां पुलिस ने उन्हें दबोच लिया। इन्होंने अपना नाम काशीपुर के अली खां मोहल्ला निवासी नाहिद खान और कूचबिहार काशीपुर निवासी नूरुद्दीन बताया। । उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के कुछ थानों से रिकार्ड निकलवाया गया तो पता चला कि नाहिद खान काशीपुर का कुख्यात हिस्ट्रीशीटर है। चोरी, शस्त्र अधिनियम, गैंगस्टर एक्ट और एनडीपीएस एक्ट के कई मुकदमे इस पर हैं।
गैंगस्टर का केस भी हुआ था नाहिद पर
नाहिद के खिलाफ यूपी और उत्तराखंड में चोरी और आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज है। वर्ष 2016 में कुंडा थाना में उस पर गैंगस्टर का मुकदमा भी दर्ज हुआ था। एसएसपी ने कहा कि इन्हें पकड़ने वाली टीम को 2500 रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा।
ये सामान बरामद
पुलिस को नाहिद खान के पास पीली धातु का एक मंगलसूत्र, दो झुमके, सफेद धातु की दो पायल, देसी तमंचा और एक कारतूस मिला। नुरूद्दीन के पास से पीली धातु का एक मंगलसूत्र, सफेद धातु का एक बिछुआ, बिना नंबर की स्प्लेंडर बाइक मिली।