Thursday, November 6, 2025
advertisement
Homeउत्तराखण्डचली गई जान परिजनों में मचा कोहराम दरोगा के बेटे ने गौला...

चली गई जान परिजनों में मचा कोहराम दरोगा के बेटे ने गौला नदी में लगाई छलांग

पुलिस की स्पेशल ब्रांच यूनिट रामनगर में तैनात दरोगा के बेटे ने चोरगलिया रेलवे फाटक से आगे गौला पुल से नदी में छलांग लगा दी। युवक को गंभीर हालत में एसटीएच लाया गया जहां डाॅक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। बृहस्पतिवार की शाम पौने पांच बजे गौला पुल पर लोगों की आवाजाही थी। इसी बीच एक युवक ने संदिग्ध हालात में गौला नदी में छलांग लगा दी। आसपास के लोगों ने युवक के गिरने की सूचना बनभूलपुरा पुलिस को दी। थानाध्यक्ष सुशील कुमार टीम के साथ पहुंचे तो नदी में पानी का बहाव तेज था और युवक खाली टापू पर पड़ा था। युवक को नदी से बाहर लाने के लिए बुलडोजर की मदद ली गई। एसटीएच लाने पर उसने दम तोड़ दिया। युवक पैरों के बल सूखे स्थल पर गिरा जिससे उसके एक पैर में काफी चोट आई है। घटना के एक घंटे बाद मृतक की शिनाख्त बद्रीपुरा वार्ड नंबर 11 निवासी 21 वर्षीय अभय कुमार पुत्र राकेश कुमार के रूप में हुई। अभय के पिता राकेश पुलिस की स्पेशल ब्रांच रामनगर में दरोगा के पद पर तैनात हैं। बेटे की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

सवालों में थार, पुलिस ने किया ट्रैप
एक थार चालक ने अभय को नदी में गिरते देखा। ऐसा माना जा रहा है कि थार चालक से किसी बात को लेकर विवाद हुआ। थार को पुलिस ने ट्रैप किया है जिससे पूछताछ की जाएगी। युवक नदी में कूदा या उसे फेंका गया, इसकी तस्वीर भी पुलिस जल्द साफ कर लेगी। बहरहाल पुलिस ने युवक के शव को मोर्चरी में रखवा दिया है। शुक्रवार को पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जाएगी। पार्षद रवि जोशी का कहना है कि अभय मिलनसार था। वह तीन भाई-बहनों में सबसे बड़ा था और वह दिल्ली में नौकरी करता था।

spot_img
spot_img
spot_img
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine
https://bharatnews-live.com/wp-content/uploads/2025/10/2-5.jpg





Most Popular

Recent Comments