Sunday, September 21, 2025
Google search engine
Homeअपराधरची खौफनाक साजिश परिजनों से दोस्त के जन्मदिन मनाने की बात कह...

रची खौफनाक साजिश परिजनों से दोस्त के जन्मदिन मनाने की बात कह कर निकले थे किडनैपर

अल्मोड़ाl जिओ फाइबर के मैनेजर का अपहरण कर 20 लाख रुपये की फिरौती मांगने के मामले में यूपी एसटीएफ की बदमाशों से मुठभेड़ हो गई. जिसमें अल्मोड़ा के तीन युवक पकड़े गएl इस सनसनीखेज मामले का अल्मोड़ा कनेक्शन सामने आया है. अपहरणकर्ताओं में अल्मोड़ा के तीन युवकों के शामिल होने की खबर जहां लोगों में चर्चा का विषय बनी हुई हैl वहीं पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है. वहीं तीनों आरोपियों ने परिजनों को भी अंधेरे में रखा और दोस्त के जन्मदिन मनाने की बात कह कर घर से निकलेl जिसके बाद तीनों ने खौफनाक साजिश को अंजाम दिया.मुरादाबाद में जिओ फाइबर के मैनेजर के अपहरण और फिरौती मामले में पकडे़ गए अल्मोड़ा के तीन युवक गिरफ्तार किए गए हैंl अल्मोड़ा पुलिस को इसकी जानकारी मीडिया के माध्यम से मिलीl जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों के परिजनों से संपर्क साधा तो परिजनों से से पता चला कि इनमें से दो युवक दोस्त के जन्मदिन मनाने की बात कह कर कुछ दिन पूर्व अपने घर से गए थेl अपहरण और फिरौती के मामले में एसटीएफ की टीम ने मुरादाबाद में मुठभेड़ के बाद तीन आरोपियों को पकड़ लिया हैl तीनों आरोपी अल्मोड़ा के रहने वाले हैंl पुलिस के अनुसार आरोपी विशाल कुमार पुत्र मोहन लाल अल्मोड़ा के राजपुरा मोहल्ले का निवासी हैं जो मुठभेड़ में कंधे के पास गोली लगने से घायल होने के बाद पकड़ा गया हैl दूसरा आरोपी सुजल कुमार पुत्र सुरेश लाल कनेली गांव वर्तमान राजपुरा निवासी है, वहीं तीसरा आरोपी करन बिष्ट माल गांव का निवासी हैl

पुलिस के अनुसार विशाल कुमार और सुजल कुमार कुछ दिन पूर्व घर में बता कर गए थे कि वह अपने दोस्त के जन्मदिन मनाने के लिए जा रहे हैंl जबकि करन बिष्ट करीब सात महीने से हरियाणा के एक होटल में काम कर रहा था. कोतवाल जगदीश देउपा ने बताया कि मामले में पकड़ गए तीनों आरोपियों का आपराधिक इतिहास खंगाला गया तो उनके खिलाफ अल्मोड़ा में काेई भी मामला दर्ज होना नहीं पाया गया हैl वहीं उन्होंने कहा कि जिओ फाइबर के मैनेजर अभिनव भारद्वाज को अपहरण करने के बाद डील होने तक अल्मोड़ा लाया गया और पीड़ित को कहां रखा गया, इसकी कोई जानकारी अभी तक नहीं है. अपहरण और फिरौती मामले में अल्मोड़ा के युवकों के पकड़े जाने की खबर के बाद लोगों में तरह तरह की चर्चाएं तेज हैं. वहीं मामले में यूपी पुलिस के अनुसार अज्ञात मोबाइल नंबर से अभिनव भारद्वाज के परिजनों को फोन आया. परिजनों को फोन करने वाले व्यक्ति ने अभिनव भारद्वाज के किडनैप होने की बात गई. साथ ही छोड़ने के एवज में 20 लाख रुपए की फिरौती मांगी. वहीं पुलिस के पास जाने पर धमकी देने लगे. यही नहीं बदमाश ने टिल्लू ताजपुरिया गैंग का सदस्य बतायाl घटना की गंभीरता को देखते हुए हाथरस पुलिस के साथ ही यूपी एसटीएफ भी एक्टिव हुई और मुठभेड़ के बाद तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गयाl

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine






Most Popular

Recent Comments