Sunday, September 21, 2025
Google search engine
Homeउत्तराखण्डपुरानी बिल्डिंग के रिसते पानी ने पोल खोली नई अवैध कॉलोनी की

पुरानी बिल्डिंग के रिसते पानी ने पोल खोली नई अवैध कॉलोनी की

नैनीताल। बात हो रही थी पुरानी बिल्डिंग में पानी रिसने की शिकायत की जिसके नवनिर्माण की अनुमति को लेकर दंपति पहुचे। इस बिल्डिंग की पड़ताल के लिए ड्रोन इमेज देखी गई तो आसपास और निर्माण नजर आए। इनकी जानकारी ली गई तो पता चला कि पुरानी बिल्डिंग के आसपास अवैध कॉलोनी बनाई गई है। आयुक्त ने कॉलोनी स्वामी के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश देते हुए पुराने कॉटेज की पड़ताल कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा।जिला बोर्ड बैठक में भीमताल-नौकुचियाताल मार्ग में शाह कॉलोनी निवासी कौशिक दंपती ने निजी कॉटेज को तोड़कर नव निर्माण के लिए आवेदन किया था। कहा कि उनकी छत से पानी रिस रहा है। आयुक्त के आदेश पर दंपती बैठक में पहुंचे। बताया कि वह उन्होंने वर्ष 2022 में यहां लोहे व फैब्रिक से बना लाइट वेट कॉटेज खरीदा।

भवन स्वामी ने उन्हें मानचित्र स्वीकृति के साथ पक्का भवन बनाने का आश्वासन दिया। तीन वर्ष में कुछ न होेने पर नव निर्माण के लिए आवेदन किया। जब ड्रोन इमेज में इस भवन की पड़ताल हुई तो इसके समीप अन्य कॉलोनी दिखाई दी। आयुक्त के कहने पर उक्त कॉलोनी को बेचने वाले जीएस खालसा वहां पहुंचे। उन्होंने कॉटेज इन्हें व अन्य लोगों को बेचे जाने की बात स्वीकारी और समीप में एक और लाइट वेट कॉलोनी निर्माण करने का बात स्वीकारी। आयुक्त ने इतने बड़े निर्माण के बावजूद विभाग को जानकारी न होने पर सवाल उठाए। अधिकारियों को कॉलोनाइजर के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश देते हुए कौशिक दंपती के भवन की भी पड़ताल कर रिपोर्ट बनाने को कहा, जिससे भविष्य में मरम्मत अथवा नव निर्माण पर विचार किया जा सके।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine






Most Popular

Recent Comments