बाजपुर। इलाज में लापरवाही के चलते एक महिला की मौत होने के आरोप में सीएमओ ने दोराहा बाजपुर स्थित एमसीसी अस्पताल का लाइसेंस निरस्त कर दिया है। संचालक को तीन दिन के भीतर अस्पताल बंद करने के निर्देश दिए है।यूपी के गांव लोहारी बब्बरीपुरी, स्वार रामपुर निवासी सुभान ने सीएमओ से शिकायती पत्र भेजा था। पीड़ित ने बताया कि उसकी पत्नी नसरीन की हालत खराब होने पर वेंटिलेटर पर रखा गया। इलाज में लापरवाही के चलते उसकी पत्नी की मौत हो गई थी।
शिकायत पर सीएमओ केके अग्रवाल ने जांच समिति गठित की थी। जांच में पाया गया कि बिना डिग्री चिकित्सक महिला ने इलाज किया था। जांच रिपोर्ट के आधार पर सीएमओ ने अस्पताल का पंजीकरण प्रमाण पत्र को निरस्त कर दिया है। अस्पताल बंद कराने और प्रमाणपत्र की मूल प्रति जमा कराने के निर्देश दिए हैं। अस्पताल के लाइसेंस निरस्त करने की गई कार्रवाई की प्रति बाजपुर एसडीएम डाक्टर अमृता शर्मा और बाजपुर सीएमएस डॉ. पीडी गुप्ता को भेजी है। सीएमएस ने बताया कि तीन दिन के भीतर संचालक ने अस्पताल बंद नहीं किया तो अस्पताल सील किया जाएगा।