हल्द्वानी। रक्षाबंधन के लिए बाजार में खरीदारी जोरों पर है। बहनें राखी तो भाई उनके लिए उपहार खरीद रहे हैं। मिठाई की दुकानों में भी रौनक लौट गई है। हालांकि कारोबारियों का कहना है कि बारिश के कारण पर्वतीय जिलों से ग्राहक पिछले साल की अपेक्षा कम पहुंचे हैं। बाजार में बड़ों के लिए धार्मिक प्रतीक वाली रुद्राक्ष, मोरपंख, ओम, गणेश आदि आकर्षक राखियों की मांग सबसे अधिक हो रही है। रंगीन धागों से बनी पारंपरिक राखियां भी लुभा रही हैं। बच्चों के लिए छोटा भीम, बाल कृष्णा, बाल हनुमान जैसी थीम वालीं राखियां उपलब्ध हैं।
राखी के त्योहार के लिए बाजार भी तैयार
RELATED ARTICLES







