रुद्रपुर। धनतेरस के दूसरे दिन रविवार को भी बाजार में रौनक रही। मुख्य बाजार की दुकानों पर खरीदारी को ग्राहकों का तांता लगा रहा। ग्राहकों की चहल-पहल से दुकानदार खुश नजर आए। इलेक्ट्रॉनिक्स, कपड़ा, सजावटी सामान, मिष्ठान, मेवे और कॉस्मेटिक्स आदि की दुकानों पर खूब कारोबार हुआ। शहर में धनतेरस के दूसरे दिन भी ऑटोमोबाइल का कारोबार शानदार रहा। शोरूम संचालकों के मुताबिक इस बार शनिवार को धनतेरस पड़ने के चलते ज्यादातर लोगों ने अगले दिन अपने वाहनों की डिलीवरी ली। रविवार को भी कार व बाइक के शोरूमों पर ग्राहकों का जमावड़ा लगा रहा। संचालकों ने बताया कि धनतेरस से बेहतर कारोबार रविवार को रहा।
खेल- खिलौने और खील हुआ महंगा
दिवाली से पहले तमाम पूजन सामग्री महंगी हो गई है। खील की कीमत सामान्य दिनोंं में 70-80 रुपये प्रतिकिलो रहती है जबकि त्योहारी सीजन में 100- 120 रुपये किलो के हिसाब से बिक रहा है। बताशा 80-90 रुपये के बजाए 100-120 रुपये किलो चल रहा है। आम तौर पर 50 रुपये की झाडू की कीमत भी बाजार में 70-90 रुपये तक हो गई है।
काशीपुर के बाजारों में भी मेले से माहौल
काशीपुर। दीपावली पर शहर के बाजारो में मेले सा माहौल होने से दुकानदारों के चेहरे पर रौनक नजर आई। दुकानदारों का कहना है कि इस बार दीपावली पर लोग अच्छी खरीदारी कर रहे हैं। दुकानदार प्रदीप कुमार, जतिन ने बताया कई आइटम पर जीएसटी कम होने से भी लोगों में खरीदारी बढ़ गई है। वहीं पुलिस-प्रशासन ने शहर के मुख्य बाजार, रतन सिनेमा रोड, नई सब्जी मंडी रोड पर ई-रिक्शा व चौपहिया वाहनों की आवाजाही पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया है। जिसके कारण बाजार में जाम की स्थिति कम बन रही है और लोग आराम से खरीदारी कर रहे हैं। सीओ दीपक सिंह ने बताया कि शहर के सभी प्रमुख बाजारों के मुहाने पर बैरिकेडिंग करके पुलिस कर्मी तैनात किए गए हैं। उन्होंने बताया कि वाहन पार्किंग के लिए रामलीला मैदान चीमा चौराहा के पास और दोपहिया वाहनों के लिए पार्किंग व्यवस्था प्रिया मॉल व एमपी चौक और एसआरएस मॉल के पास की गई है। बताया कि 22 अक्तूबर तक धनतेरस, दीपावली, गोवर्धन, भैया दूज के दौरान शहर के अंदर सुबह 7 से रात 10 बजे तक भारी वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगी।
बाजपुर में भी जमकर खरीदारी
बाजपुर। दीपावली पर बाजार में लोगों की भीड़ रही। सजावटी सामान, बिजली झालर, बर्तन, खील बताशे, खिलौने, मिठाई और ज्वैलर्स शॉप पर लोगों ने जमकर खरीदारी की। रविवार को मुख्य मार्ग, रामराज रोड, बेरिया दौलत रोड पर पुलिस प्रशासन की ओर से यातायात व्यवस्था का निर्धारित रूट तैयार किया गया। इसके बावजूद मुख्य मार्ग पर जाम की स्थिति बनी रही। कोतवाल प्रवीण कोश्यारी खुद नगरीय क्षेत्र में निगरानी रखे हुए थे। ई रिक्शा सहित अन्य वाहनों को मुख्य मार्ग पर प्रवेश वर्जित किया गया था। बेरिया दौलत रोड पर कहासुनी पर दो पक्षों के बीच विवाद हो गया। दोनों पक्ष मारपीट पर उतारू हो गए। लोगों ने समझाकर शांत कराया।