काशीपुर। दहेज में कार व 15 लाख रुपये की मांग को लेकर विवाहिता का उत्पीड़न, मारपीट व जान से मारने की धमकी देने का पति व ससुरालियों पर आरोप लगा है। पुलिस ने पति समेत अन्य ससुरालियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। गंगे बाबा रोड निवासी फरहीन खान ने कोतवाली पुलिस में तहरीर देकर बताया कि उसका विवाह 15 दिसंबर 2021 को मुस्लिम रीति-रिवाज से इमरान खान निवासी असालतपुरा, कटावा, जिला मुरादाबाद के साथ हुआ था। निकाह के समय उसके माता-पिता व रिश्तेदारों ने हैसियत से अधिक सामान ससुरालियों को दिए थे। शादी के 15 दिन बाद उसका पति इमरान खान, जेठ गुड्डू व नसीम, जेठानी रफत व तीन ननदें उसे कम दहेज लाने के लिए प्रताड़ित करने लगीं। ससुराली दहेज में स्विफ्ट कार व 15 लाख नकद की मांग करने लगे। साथ ही ननदों के भड़काने पर उसके साथ मारपीट की। आरोप लगाया कि उसका ननदोई जहांगीर भी उस पर गलत निगाह रखने लगा। जब इसकी शिकायत उसने ससुरालियों से की तो पति व जेठ ने उसके साथ मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी देकर घर से निकाल दिया। बीती 17 मई को उसके पति ने फोन कर दहेज नहीं लाने पर जान से मारने की धमकी दी। रात 10 बजे पति इमरान, जेठ गुड्डू व नसीम जेठानी रफत व ननदें उसके मायके आई और मारपीट की। पुलिस ने पति समेत अन्य ससुरालियों पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
दहेज में कार व 15 लाख की मांग कर विवाहिता को घर से निकाला
RELATED ARTICLES