रामनगर। प्रधानाचार्य सीधी भर्ती प्रक्रिया रोके जाने, सभी स्तरों की पदोन्नति सूची निर्गत किए जाने, स्थानांतरण की प्रक्रिया शुरु किए जाने को लेकर राजकीय शिक्षक संघ के शिक्षकों का तीसरे दिन भी शिक्षण बहिष्कार जारी रहा। वहीं कौशलम प्रशिक्षण को रद्द कराने के लिए बीईओ कार्यालय पर शिक्षकों ने प्रदर्शन किया। आंदोलन के कारण रामनगर ब्लॉक के सभी सरकारी हाईस्कूल, इंटर कालेजों में पढ़ाई ठप है। 21 अगस्त से रामनगर ब्लॉक का कौशलम प्रशिक्षण शुरू कराने की योजना है। इस संबंध में शिक्षक नेता नवेंदु मठपाल, ब्लॉक मंत्री अनिल कड़ाकोटी के नेतृत्व में शिक्षक खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय पहुंचे। चेतावनी दी कि तय प्रशिक्षण को किसी भी कीमत पर नहीं होने दिया जाएगा। खंड शिक्षा अधिकारी हवलदार प्रसाद के अन्यत्र होने के कारण इस बाबत वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी सुरेश रावत को ज्ञापन दिया। इस दौरान पूर्व उपाध्यक्ष बालकृष्ण चंद, जया बाफिला, ललित करगेती, कमल जोशी, नरेंद्र पटवाल, आशीष भारती, मो. मुस्तकीम, प्रकाश पपनोई, रविंद्र धामी, दीप पांडे मौजूद रहे।
हड़ताल के गुणा-भाग में उलझा चॉक और ब्लैक बोर्ड का गणित
RELATED ARTICLES







