काशीपुर। राष्ट्रीय राजमार्ग रामनगर रोड पर स्थित एलडी भट्ट उप जिला चिकित्सालय के बाहर देवभूमि रजत जयंती पार्क का मेयर दीपक बाली ने शिलान्यास किया। इस दौरान मेयर ने बताया कि एक करोड़ 14 लाख की लागत से पार्क का निर्माण कराया जा रहा है।काशीपुर शहर को साफ-स्वच्छ-सुंदर और स्वस्थ बनाने की दिशा में राष्ट्रीय राजमार्ग रामनगर रोड पर स्थित एलडी भट्ट उप जिला चिकित्सालय के बाहर देवभूमि रजत जयंती पार्क का निर्माण कराया जा रहा है। सोमवार को मेयर दीपक बाली, नगर आयुक्त रविंद्र सिंह बिष्ट ने एक करोड़ 14 लाख की लागत से बनने वाले देवभूमि रजत जयंती पार्क का शिलान्यास किया। बताया इस पार्क को शहरी विकास विभाग व नगर निगम प्रशासन की ओर से बनाया जा रहा है।
मेयर ने कहा कि देश-विदेश से उत्तराखंड आने-जाने वाले पर्यटकों को इस पार्क को निहारने से काशीपुर की छवि सुंदर दिखाई देगी। साथ ही राजकीय चिकित्सालय में आने वाले रोगियों और उनके तीमारदारों को भी हरा-भरा और साफ-सुंदर पार्क होने से प्रदूषण से मुक्ति मिलेगी। वहीं इस क्षेत्र से गुजरने वाले पर्यटकों व शहरवासियों में भी अपने शहर के प्रति एक अच्छा संदेश जाएगा। यहां पीसीयू चेयरमैन राम मल्होत्रा, ईश्वर चंद्र गुप्ता, एसएनए विनोद लाल शाह, पार्षद शाह आलम, बीना नेगी, दीपा पाठक, सीमा सागर, हनीफ गुड्डू, वैशाली गुप्ता, मुकेश चावला, अब्दुल कादिर, अवर अभियंता राजू, जेई अभिषेक सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।







