काशीपुर। करीब डेढ़ करोड़ की लागत से महाविद्यालय के छात्रावास का कायाकल्प होगा। इसके लिए कार्यदायी संस्था को धनराशि आवंटित हो चुकी है। छात्रावास खाली होने पर नवीनीकरण का कार्य शुरू हो सकेगा।राधेहरि राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में 62 कक्षों का छात्रावास है। आईआईएम का नया भवन बनने तक छात्र-छात्राएं इस छात्रावास में रहने लगे। उनके जाने के बाद पुलिस के जवानों ने कब्जा कर रखा है। छात्रावास के पुर्ननिर्माण के लिए स्पेशल असिस्टेंस स्कीम फॉर कैपिटल इंवेस्टमेंट योजना के तहत करीब डेढ़ करोड़ रुपये की धनराशि कार्यदायी संस्था को मिल चुकी है।
पुरुष छात्रावास की मरम्मत के लिए करीब डेढ़ करोड़ की धनराशि मिली है। छात्रावास में पुलिस जवान रह रहे हैं। इसे खाली कराने के लिए निदेशालय और प्राचार्य को पत्राचार किया जा चुका है। खाली होने पर ही पुर्ननिर्माण का कार्य किया जा सकेगा। – हिमांशु पोसवाल, जेई, कृषि उत्पादन विपणन बोर्ड रुद्रपुर
महाविद्यालय के पुरुष छात्रावास में सीपीयू व उत्तराखंड पुलिस के जवान रह रहे हैं। पांच अगस्त को प्राचार्य डॉ. विनोद प्रकाश अग्रवाल ने पुरुष छात्रावास खाली कराने के लिए पुलिस अधीक्षक काशीपुर को पत्र भेजा है। – डॉ. महीपाल सिंह, प्रभारी प्राचार्य, राधेहरि पीजी कॉलेज काशीपुर