Monday, November 10, 2025
advertisement
Homeउत्तराखण्डखनन विभाग ने की ताबड़तोड़ करवाई तीन क्रशर सीज

खनन विभाग ने की ताबड़तोड़ करवाई तीन क्रशर सीज

गरमपानी (नैनीताल)। खनन और राजस्व विभाग ने बुधवार को तहसील श्री कैंचीधाम बेतालघाट में संचालित खनन पट्टे और स्टोन क्रशरों में संयुक्त रूप से छापा मारा। ग्राम मझेड़ा में संचालित रिवर ड्रेजिंग पट्टे पर अवैध रूप से खनन करने पर 75 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया।अनुज्ञाधारक अमित अग्रवाल पर चार लाख का जुर्माना अधिरोपित किया जा चुका है। मां शैलपुत्री स्टोन क्रशर और मां शीतला स्टोन क्रशर का निरीक्षण करने पर वहां सीसीटीवी सही तरीके से संचालित नही होने और क्रशर परिसर में एकत्र उपखनिज की मात्रा पोर्टल में प्रदर्शित मात्रा से ज्यादा भंडारित किए जाने पर क्रशर पर 12,50,000 रुपये और मां शीतला स्टोन क्रशर पर 11,73,000 रुपये अर्थदंड लगाया गया। इसके अलावा साई स्टोन क्रशर में भी सीसीटीवी संचालित नहीं होने पर 5,00,000 रुपये का जुर्माना लगाया गया। अनियमितता पाए जाने पर तीनों क्रशरों को मौके पर ही सीज भी कर दिया गया। वहां जिला खान अधिकारी ताजबर नेगी, सर्वेक्षक विनोद बरकोटी, विजय नेगी, महेंद्र प्रताप आदि थे।

spot_img
spot_img
spot_img
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine
https://bharatnews-live.com/wp-content/uploads/2025/10/2-5.jpg





Most Popular

Recent Comments