Sunday, September 21, 2025
Google search engine
Homeउत्तराखण्डजंगलात की टीम पर हमला कर ट्रैक्टर ट्रॉली को छुड़ाकर ले गए...

जंगलात की टीम पर हमला कर ट्रैक्टर ट्रॉली को छुड़ाकर ले गए खनन माफिया

बाजपुर। जंगलात टीम पर हमला कर खनन माफिया अवैध खनन से भरी ट्रैक्टर-टाॅली को छुड़ाकर ले गए। खबर मिलते ही वन विभाग टीम और पुलिस मौके पर पहुंची। बीट अधिकारी की ओर से बन्नाखेड़ा पुलिस चौकी में तहरीर दी गई है। पुलिस जांच में जुटी है। मंगलवार शाम जंगलात के बीट अधिकारी आशुतोष, वन दरोगा जगजीत सिंह टीम के साथ कोसी नदी खनन क्षेत्र में गश्त कर रहे थे।इस दौरान कोसी नदी वन क्षेत्र से अवैध खनन भरकर वाहन गुजर रहे थे। पीछा करने पर चालक ने वाहनों को तेजी से ले जाकर उपखनिज को गिरा दिया।जंगलात टीम ने पीछा कर अवैध खनन से भरी एक ट्रैक्टर-टाॅली को पकड़ लिया। जंगलात टीम वाहन को लेकर गुलजारपुर वन चौकी लेकर जा रही थी कि 20-25 खनन तस्कर एकत्र होकर आ धमके।

खनन माफिया ने जंगलात टीम पर पथराव करते हुए हाथापाई की। तस्कर वाहन को जबरन छुड़ाकर ले गए। हाथापाई के दौरान वन रक्षक विमल चौधरी की वर्दी भी फट गई। इसके अलावा तस्करों ने वन कर्मचारी कुंदन सिंह, सुरेंद्र सिंह राणा के साथ भी मारपीट की। जंगलात कर्मियों ने भागकर अपनी जान बचाई। 112 नंबर की सूचित किया गया। सूचना वन विभाग के एसडीओ मनीष जोशी ने टीम के साथ घटना स्थल पर जाकर पड़ताल की।एसडीओ ने बताया कि बीट अधिकारी आशुतोष की ओर से पुलिस चौकी बन्नाखेड़ा में तहरीर दी गई है। इधर, रामनगर डीएफओ पीसी आर्य ने बताया कि मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine






Most Popular

Recent Comments