डीआईटी विश्वविद्यालय का आठवां दीक्षांत समारोह शनिवार को भव्य रूप से मनाया गया। उद्घाटन उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने बतौर मुख्य अतिथि किया। उन्होंने नशामुक्त उत्तराखंड का संदेश दिया। कहा कि देश में नई शिक्षा नीति को लागू करने वाला उत्तराखंड पहला राज्य है। ऐसे में युवाओं को शिक्षा के क्षेत्र में पहले स्थान पर रहना होगा। इस मौके पर दीक्षांत समारोह स्मारिका और वार्षिक रिपोर्ट 2023-24 का विमोचन किया गया। कार्यक्रम में 29 पीएचडी समेत विभिन्न कार्यक्रमों के 1247 छात्र-छात्राओं, 228 स्नातकोत्तर छात्र-छात्राओं (एमटेक, एमसीए, एमबीए, एम फार्मा, एमए, एमएससी), 979 स्नातक छात्र-छात्राओं (बीटेक, बीआर्क, बी फार्मा, बीसीए, बीएससी (ऑनर्स), बीए (ऑनर्स) और 11 डिप्लोमा प्रदान किए गए। इसके अलावा विभिन्न विषयों के कुल 26 मेधावी छात्रों को शैक्षणिक उत्कृष्टता के आधार पर पदक से सम्मानित किया गया। जबकि राहुल अधिकारी को शिक्षा, खेल, अनुसंधान और उद्यमिता के क्षेत्र में समग्र योगदान और उत्कृष्टता के लिए नवीन अग्रवाल मेमोरियल गोल्ड मेडल प्रदान किया गया। वहीं, सिद्धार्थ शर्मा को विशिष्ट पूर्व छात्र के सम्मान से नवाजा गया। समारोह में विवि के अध्यक्ष अनुज अग्रवाल, एन. रविशंकर, कुलपति प्रो. जी रघुराम, डॉ. प्रद्युम्न पांडे, अश्वथी वेणुगोपाल समेत विवि के शिक्षक व छात्र मौजूद रहे।
मंत्री ने दिया नशा मुक्त उत्तराखंड का संदेश
RELATED ARTICLES