नानकमत्ता में आधी रात स्मैक तस्कर कुलविंदर सिंह उर्फ किदूं निवासी ग्राम पसैनी थाना नानकमत्ता की पुलिस से मुठभेड़ हो गई। किंदू की ओर से पुलिस पर दो फायर किए गए जबकि पुलिस की ओर से बचाव में चार फायर किए गए। इसमें किंदु के दोनों पैरों में गोली लगने से वह घायल हो गया। उसके पास से 140 ग्राम स्मैक बरामद हुई है। उसे इलाज के लिए पीएचसी के बाद जिला अस्पताल लाया गया। एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने अस्पताल जाकर मामले की जानकारी ली। पुलिस के अनुसार किंडू आदतन नशा तस्कर है। अभियुक्त पूर्व में स्मैक तस्करी में थाना सितारगंज और लकड़ी तस्करी में थाना नानकमत्ता से जेल जा चुका है। अभियुक्त के अन्य आपराधिक अन्य इतिहास की जांच की जा रही है। अभियुक्त किंदू से तमंचा और दो कारतूस भी बरामद हुए हैं।
बदमाश के पैरों में लगी गोली तमंचा और कारतूस बरामद पुलिस और नशा तस्कर के बीच मुठभेड़
RELATED ARTICLES