जसपुर। कांग्रेस विधायक आदेश चौहान ने ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को सरकारी जमीन खाली करने को दिए नोटिस के विरोध में डीएम को ज्ञापन दिया। उन्होंने राज्य सरकार पर अतिक्रमण के नाम पर गरीबों का घर उजाड़ने का आरोप लगाया। शनिवार को चौहान ग्रामीणों के साथ डीएम नितिन सिंह भदौरिया के कार्यालय रुद्रपुर पहुंचे। उन्होंने कहा कि ग्राम पतरामपुर, रायपुर, राजपुर, मंडुआखेड़ा एवं रामनगर वन में श्रेणी 6/2 एवं श्रेणी 6/4 पर काबिज लोगों को हटाने के लिए तहसील प्रशासन ने नोटिस जारी किए हैं। जबकि यह लोग चकबंदी से पहले से अपना भवन बनाकर रह रहे हैं। एक तरफ सरकार आवासविहीन लोगों को आवास उपलब्ध कराती है जबकि दूसरी ओर बने हुए भवन को अतिक्रमण के नाम पर उजाड़ रही है। वहां पर यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव नईम अहमद, कमरुद्दीन प्रधान एवं सर्वेश चौहान आदि थे।
नोटिस के विरोध में विधायक ने डीएम को दिया ज्ञापन
RELATED ARTICLES