नगर पालिका मुनि की रेती ढालवाला की अध्यक्ष नीलम बिजल्वाण ने ठोस अपशिष्ट प्रबंधन केंद्र का निरीक्षण किया। उन्होंने कर्मचारियों को मशीनों की नियमित मेंटनेंस, सफाई, वार्डों में सेग्रीगेशन को अधिक प्रभावी बनाने और स्वच्छता जागरूकता के लिए गतिविधियों को बढ़ाने के निर्देश दिए। इसके बाद पालिकाध्यक्ष ने अजैविक कूड़े के संपीड़न की प्रक्रिया, मशीन और उसके संचालनकर्ता की ओर से सुरक्षा मानक, जैविक पिट, जैविक कचरे से खाद निर्माण की प्रक्रिया, खाद की गुणवत्ता, नमी, मिश्रण प्रबंधन की व्यवस्था, ट्रामलर मशीन से विभिन्न अंशों में कूड़े को छांटने की प्रक्रिया, मशीन की नियमित सफाई, संचालन क्षमता, केंद्र की सफाई व्यवस्था, संग्रहण स्थल, मुख्य शेड, वेस्ट टू वंडर पार्क का निरीक्षण किया। इस मौके पर प्लांट के सुपरवाइजर प्रमोद कुमार और सुधीर मिश्रा, सेनेटरी इंस्पेक्टर कमल सिंह चौहान, अवर अभियंता सचिन आदि मौजूद रहे।
पालिकाध्यक्ष ने किया ठोस अपशिष्ट प्रबंधन केंद्र का निरीक्षण
RELATED ARTICLES







