कालाढूंगी नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड नंबर एक में 35 परिवारों को नगर पालिका प्रशासन ने अतिक्रमण हटाने के नोटिस जारी कर दिए हैं। मेथीसाह नाले के ऊपर बने तमाम अतिक्रमण को 15 दिन के भीतर अपने स्तर पर स्वयं हटाने को कहा गया है। पालिका प्रशासन ने चेताया है कि स्वयं अतिक्रमण न हटाने की दशा में प्रशासन यहां खुद बुलडोजर चलाएगा। पालिका प्रशासन के अनुसार वार्ड नंबर एक स्थित शिशु मंदिर के पास मेथीसाह नाले की भूमि पर पिछले लंबे समय से 35 परिवारों ने कब्जा कर मकान बनाए हैं। इनमें से कई लोगों ने पक्के और आलीशान भवन भी खड़े कर दिए हैं। ग्रामीणों की शिकायत के बाद पालिका ने संबंधित भूमि की पैमाइश करवाकर सभी विभागों से रिपोर्ट ली, जिसमें पाया गया कि अतिक्रमणकारियों के पास भूमि के मालिकाना हक से संबंधित कोई भी दस्तावेज नहीं हैं। इसी आधार पर सभी 35 अतिक्रमणकारियों को नोटिस जारी किया गया है। अतिक्रमण 15 दिन में हटाने को अतिक्रमणकारियों से कहा गया है। इस अवधि में अतिक्रमण नहीं हटाया गया तो प्रशासन खुद कार्रवाई कर अतिक्रमण हटाएगा। – अभिनव कुमार, ईओ, नगर पालिका कालाढूंगी
नगर पालिका ने मांगा जवाब क्या 15 दिन में हटेंगे नाले पर बने 35 मकान
RELATED ARTICLES







