सितारगंज। ईओ ने बताया कि पालिका के टाइड ग्रांट में पेयजल योजना के लिए करीब डेढ़ करोड़ रुपए बचे हैं। जिसकी मदद से आगामी दो महीने में पाइपलाइन बिछाने की योजना है। जेई उज्ज्वल कुमार ने बताया कि पेयजल समस्या से निजात दिलाने के लिए दो महीने में पाइपलाइन बिछाने की योजना है। इस दौरान एई बीडी भट्ट ,रवि रस्तोगी, पंकज गहतोड़ी आदि थे । भीषण गर्मी में नलकूपों के सूखने से शहर के कई वार्डों में जलसंकट गहरा गया है। इससे निपटने के लिए नगर पालिका ने डेढ़ करोड़ की लागत से विभिन्न वार्डों में पाइपलाइन बिछाने की योजना तैयार की है। शनिवार को मंत्री सौरभ बहुगुणा के निर्देश पर ईओ नौशाद हसीन ने जलसंस्थान के अधिकारियों के साथ बैठक कर पाइपलाइन बिछाने को लेकर चर्चा की। जिसमें जनसंस्थान के अधिकारियों ने चार दिनों में योजना का एस्टीमेट बनाकर नगर प्रशासन को भेजने की बात कही है।
नगर पालिका डेढ़ करोड़ की लागत से पाइप लाइन बिछाएगी
RELATED ARTICLES