देहरादून। हिम ज्योति स्कूल का वार्षिक समारोह उत्साह के साथ मनाया गया। छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों में नृत्य नाटिका विहंग और स्कूल बैंड की संगीतमय प्रस्तुति दी। इसे लोगों ने खूब सराहा। स्कूल की पूर्व छात्राओं में डॉ. गंगा रानी नौटियाल और गरिमा शाही ने प्रेरणादायक यात्राएं साझा कीं और विद्यार्थियों को बड़े सपने देखने, धैर्य बनाए रखने और दृढ़ संकल्प के साथ लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी की संयुक्त निदेशक सौजन्या मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। उन्होंने विद्यार्थियों से अपने भविष्य को गढ़ते समय एकाग्र और आत्मविश्वासी बने रहने का आग्रह किया। विद्यालय की प्रधानाचार्य रूमा मल्होत्रा ने विद्यालय की शैक्षणिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। समारोह में पुरस्कार का भी वितरण किया गया। इस अवसर पर मानद सचिव राजीव अग्रवाल, डॉ. एस फारूक, हेमंत अरोड़ा, राकेश ओबेरॉय, नंदिता तालुकदार, ज्योति धवन समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।
स्कूल बैंड की संगीतमय प्रस्तुति को लोगों ने सराहा
RELATED ARTICLES







