देहरादून। राजधानी देहरादून में जमीन की खरीद-फरोख्त को लेकर फर्जीवाड़ा करने के एक और नया मामला सामने आया है। इस बार आरोप देहरादून नगर निगम की निवर्तमान पार्षद और उनके पूर्व पार्षद पति पर लगा है। दोनों के खिलाफ देहरादून के रायपुर थाने में मुकदमा भी दर्ज हुआ है. आरोप है कि दोनों ने देहरादून नगर निगम की जमीन ही बेच दी। इसी तरह आरोपी दंपति ने करीब एक करोड़ 30 लाख रुपए की ठगी की। आरोप है कि सहस्त्रधारा रोड पर देहरादून नगर निगम की करीब 6 बीघा जमीन है। जिसका सौदा पार्षद ने अपने पति के साथ मिल कर किया था. इस मामले में बलबीर रोड निवासी असलम खान ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।
असलम खान ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया कि उनकी मुलाकात निर्वतमान पार्षद और उनके पूर्व पार्षद पति से हुई थी. दोनों राजनीतिक पार्टी के बड़े नेता है। आरोप है कि दोनों ने असलम खान को अपने राजनीतिक रसूख का हवाला देते हुए प्रस्ताव दिया कि देहरादून नगर निगम की जमीन बिकाऊ है।जिसे वो उसे दिलवा देंगे. इसमें असलम खान को अच्छा खासा मुनाफा होगा। सभी जिम्मेदारी उनकी होगी। असलम खान दोनों की बातों में आ गया और जमीन खरीदने के लिए तैयार हो गया। असलम खान ने अपने कुछ जानकारों का भी जमीन खरीदने में शामिल कर लिया. आरोप है कि दंपति ने सहस्त्रधारा रोड पर आईटी पार्क के पास जमीन दिखाई। इसके बाद दोनों ने पीड़ित से अलग-अलग तरीखों में करीब एक करोड़ 30 लाख रुपए लिए।