हापुड़ में धनतेरस के अवसर पर हापुड़ देहात थाना पुलिस ने एक बुजुर्ग महिला धर्मवती की मदद कर मानवता की मिसाल पेश की। दरअसल, पैदल गश्त के दौरान बाजार में सड़क किनारे दीए बेच रही धर्मवती और उनके पौत्र से बातचीत में पता चला कि सुबह से एक भी दीया नहीं बिका।इस वजह से बुजुर्ग परेशान और त्योहार को लेकर चिंतित थीं। पूछने पर बुजुर्ग ने कहा कि सुबह से दीये सजाए थे, लेकिन धनतेरस पर कोई भी दीये खरीदने नहीं आया। इस पर हापुड़ देहात थाना प्रभारी विजय गुप्ता ने बुजुर्ग को मायूस देखकर तुरंत उनकी मदद करने का फैसला लिया।
इसके बाद हापुड़ देहात पुलिस ने वृद्ध महिला के सारे दीए खरीद लिए। इस नेक कार्य से धर्मवती की खुशी का ठिकाना नहीं रहा और उन्होंने पुलिस को आशीर्वाद दिया। दीए बेचकर वे खुशी-खुशी घर लौटीं। धर्मवती ने कहा, “पुलिस का यह रूप मैंने पहले कभी नहीं देखा। दीए न बिकने से मैं बहुत परेशान थी, लेकिन पुलिस ने मेरी समस्या हल कर दी।” बुजुर्ग महिला ने यह भी बताया कि सरकार की योजनाओं से उन्हें काफी राहत मिली है। बच्चों के पालन-पोषण में कोई दिक्कत नहीं है और फ्री राशन भी मिल रहा है। उन्होंने कहा, “मोदी-योगी खूब काम कर रहे हैं।