पीलीभीत के गजरौला थाना क्षेत्र के बिठौरा कलां में बृहस्पतिवार रात ग्रामीणों ने एक मानसिक बीमार युवक को चोर समझकर पकड़ लिया। रस्सी से बांधकर बेरहमी से उसकी पिटाई की। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को बचाया। युवक की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। इस मामले में गजरौला पुलिस की लापरवाही सामने आने पर एसपी ने इंस्पेक्टर गजरौला को निलंबित कर दिया है। गांव बिठौरा कलां के ग्रामीणों ने बृहस्पतिवार रात करीब एक बजे मानसिक बीमार युवक को चोर समझकर पकड़ लिया। इसके बाद उसे खंभे से बांध दिया। युवक की डंडों से जमकर पिटाई की गई। इस बीच किसी ने पुलिस को सूचना दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को बचाया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया। थाना पुलिस इस घटना को दबाए रही। उच्च अधिकारियों को सूचना नहीं दी।
घटना का वीडियो वायरल
घटनाक्रम का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें घायल युवक छोड़ने की गुहार लगा रहा है, लेकिन भीड़ ने उसकी एक न सुनी। लोग उसे पीटते रहे। बताया जा रहा है युवक बृहस्पतिवार दोपहर खागसराय के पास देखा गया था। रात में बिठौरा कला पहुंचने पर चोर समझ कर ग्रामीणों ने उसे पकड़ लिया था। पीड़ित युवक जहानाबाद क्षेत्र के गांव दलेलगंज का निवासी राजू (32) बताया जा रहा है। एसपी अभिषेक यादव ने बताया कि बृहस्पतिवार रात पुलिस को सूचना प्राप्त हुई थी कि गांव बिठौरा में एक चोर पकड़ा गया है। सूचना के बाद पुलिस ने मौके पर जाकर उसे छुड़ाया। जांच में पता लगा कि युवक मानसिक बीमार है, लेकिन गांव के कुछ लोगों ने उसके साथ बुरी तरह मारपीट की। पुलिस उसे लेकर आई। उसे परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। इस प्रकरण में आरोपियों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। एसपी ने बताया कि थाना पुलिस ने मौके पर जाने के बाद भी लापरवाही बरती। मामले में अपने स्तर से कोई कार्रवाई नहीं की। वरिष्ठ अधिकारियों को भी सूचना नहीं दी। इस पर थानाध्यक्ष गजरौला जगदीप मलिक को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।