Saturday, October 18, 2025
Google search engine

advertisement
Homeउत्तराखण्डपुलिस ने विरोध कर रहीं महिलाओं का रोका तार डालने पर दौड़ा...

पुलिस ने विरोध कर रहीं महिलाओं का रोका तार डालने पर दौड़ा गुस्से का करंट जमकर हुआ हंगामा

हल्द्वानी शहर के बिठौरिया में बिजली की हाइटेंशन लाइन की तार खींचने के विरोध में हंगामा हो गया। महिलाओं ने सड़क पर उतर इसका विरोध किया। उन्हें काबू करने में महिला पुलिस के पसीने छूट गए। पुलिस से उनकी धक्का-मुक्की भी हुई। दो घंटे से अधिक समय तक चले हंगामे के बाद यूपीसीएल काम शुरू कर पाया। शाम तक मौके पर पुलिस तैनात रही। कालिका कॉलोनी में 11000 वोल्ट की लाइन खींचने के लिए बुधवार सुबह सवा दस बजे यूपीसीएल ग्रामीण डिविजन की टीम मौके पर पहुंची। टीम बिजली की केबल खींचने की तैयारी कर ही रही थी कि मोहल्ले की महिलाओं ने घरों के आगे लाइन से खतरा होने की आशंका जताते हुए विरोध शुरू कर दिया।

सूचना पर मुखानी थाना पुलिस दलबल के साथ मौके पहुंच गई। इस दौरान आक्रोशित महिलाओं ने केबल को पकड़ लिया। तार छुड़वाने के लिए महिला पुलिसकर्मियों को मशक्कत करनी पड़ी। इससे वहां अफरातफरी का माहौल रहा। पुलिस के आगे महिलाओं की नहीं चली और दो घंटे बाद यूपीसीएल की टीम काम शुरू किया। इस दौरान तहसीलदार कुलदीप पांडे, यूपीसीएल के एसडीओ वीबी जोशी, मुखानी के दरोगा वीरेंद्र चंद्र के साथ ही अन्य पुलिसकर्मी और महिला पीएसी भी तैनात रही।पोल पहले से ही वहां खड़े हैं। ट्रांसफार्मर की केबल खींचने का काम किया जाना है। कुछ लोग घर के पास से लाइन ले जाने का विरोध कर रहे थे। लाइन सड़क की ओर डाली गई है। इससे किसी को कोई नुकसान नहीं है। करीब 50 66 परिवारों की लो-वोल्टेज की समस्या का समाधान होगा। – एसके गुप्ता, ईई यूपीसीएल

spot_img
spot_img
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine






Most Popular

Recent Comments