उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की मौजूदगी में बृहस्पतिवार को राजभवन के पास अज्ञात ड्रोन उड़ने की सूचना से पुलिस महकमे में खलबली मच गई। अधिकारियों ने तल्लीताल पुलिस को मामले में छानबीन के निर्देश दिए जिसके बाद से पुलिस ड्रोन की खोजबीन में जुटी हुई है। लेकिन अब तक ड्रोन पुलिस की नजर में नहीं आया है।बृहस्पतिवार सुबह उपराष्ट्रपति राजभवन में मौजूद थे। इसी दौरान राजभवन के पास पुलिस कर्मियों को एक अज्ञात ड्रोन उड़ने की आवाज सुनाई दी।पुलिस के सतर्क होने तक ड्रोन की आवाज बंद हो गई।
अधिकारियों ने तत्काल तल्लीताल पुलिस को क्षेत्र में अज्ञात ड्रोन उड़ने की सूचना दी। साथ ही ड्रोन संचालक के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए। इसके बाद से तल्लीताल पुलिस ड्रोन और ड्रोन संचालक की खोजबीन में जुटी हुई है, लेकिन देर शाम तक पुलिस के हाथ न तो ड्रोन आया ना ही ड्रोन संचालक। क्षेत्र में ड्रोन उड़ने की आवाज सुनाई दी। हालांकि ड्रोन किसी को नजर नहीं आया, लेकिन सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस को सतर्कता बरतते हुए खोजबीन के निर्देश दिए हैं लेकिन देर शाम तक कोई ड्रोन या ड्रोन संचालक नजर नहीं आया। – रिद्धिम अग्रवाल, आईजी कुमाऊं