Monday, September 22, 2025
Google search engine
Homeउत्तराखण्डद पॉली किड्स देहरादून ने वार्षिक समारोह 2024 धूमधाम से मनाया

द पॉली किड्स देहरादून ने वार्षिक समारोह 2024 धूमधाम से मनाया

देहरादून, 16 नवंबर 2024 – द पॉली किड्स की मोहकमपुर, जोगीवाला और बंजारावाला शाखाओं ने अपना वार्षिक समारोह भव्यता के साथ मनाया। इस वर्ष समारोह का विषय “पर्यावरण” और “रिदम” था। रिदम नामक इस कार्यक्रम को दो भागों में विभाजित किया गया – सिल्वर स्क्रीन; युगों-युगों तक और स्वतंत्रता; समारोह।

छात्रों ने पर्यावरण की सुरक्षा और संरक्षण पर आधारित विषयों पर शानदार प्रस्तुतियां दीं। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक श्री उमेश शर्मा (काऊ) ने छात्रों के प्रदर्शन की प्रशंसा करते हुए कहा कि द पॉली किड्स ने हमेशा उच्च मानकों को बनाए रखा है और बच्चों को एक मजबूत आधार प्रदान किया है।

करीब 500 छात्रों ने विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं, जिन्हें लगभग 1000 माता-पिता और अतिथियों ने देखा। समारोह में प्रस्तुत किए गए मुख्य आकर्षण में सरस्वती और कृष्ण वंदना, विशेष प्रस्तुति मासूम, कॉमेडी एक्ट, लैंगिक समानता, सहकर्मी दबाव, और मोबाइल की लत जैसे सामाजिक मुद्दों पर आधारित कार्यक्रम शामिल थे।

इसके अलावा सिल्वर स्क्रीन के विभिन्न युगों, पद्मावत पर आधारित पीरियड ड्रामा, पॉपिंग डांस, सशस्त्र बलों के भारतीय नायकों पर श्रद्धांजलि और पर्यावरण विषयों पर आधारित कार्यक्रम जैसे बेज़ुबान अधिनियम, द फार्मयार्ड एक्ट, जय किसान, जंगल बुक, जल ही जीवन है, और स्वच्छ भारत सुंदर भारत प्रस्तुत किए गए। बच्चों ने एकल कथक और शास्त्रीय नृत्य की भी अद्भुत प्रस्तुतियां दीं।

चेयरमैन कैप्टन मुकुल महेंद्रू ने शाखाओं के उत्कृष्ट प्रदर्शन और शिक्षा के बढ़ते स्तर के लिए उनकी सराहना की।

कार्यक्रम में निदेशक श्रीमती रंजना महेंद्रू, श्री सिद्धार्थ चंदोला और श्रीमती रेनू ठाकुर ने अतिथियों प्रो. एस.एस. रावत (पूर्व डीन, कृषि संकाय) और श्री पी.डी. रतूड़ी (सेवानिवृत्त आईपीएस, पूर्व डीजीपी, उत्तराखंड) का स्वागत किया।

प्रधानाध्यापिका सुश्री गीतांजलि आहूजा, सुश्री हरजीत सकलानी और सुश्री हिमांशी अरोड़ा ने मुख्य अतिथि, गणमान्य व्यक्तियों और अभिभावकों को धन्यवाद दिया और छात्रों व स्टाफ के प्रयासों की सराहना की।

कार्यक्रम में उपस्थित अन्य प्रमुख हस्तियों में श्रीमती वंदना छेत्री, श्री आलोक छेत्री, श्रीमती नंदिता सिंह, श्री विनोद भट्ट, श्रीमती शिप्रा आनंद, श्री आशीष, श्री तरुण ठाकुर, श्रीमती शालिनी नेगी, सिस्टम समन्वयक श्रीमती दिव्या जैन, गतिविधि समन्वयक श्रीमती दीप्ति सेठी, प्रधानाध्यापिका श्रीमती दिव्या अग्रवाल, श्रीमती ईशा सहगल, श्रीमती कंचन अरोड़ा, श्रीमती शिवानी मजारी, श्रीमती संगीता मल्होत्रा और श्रीमती मीनाक्षी धवन शामिल रहे।

कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ, जिसमें विद्यालय ने समग्र विकास और सामाजिक व पर्यावरणीय मुद्दों पर जागरूकता बढ़ाने की प्रतिबद्धता जताई।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine






Most Popular

Recent Comments