खटीमा। पहाड़ों पर हो रही बारिश से शारदा नहर का जलस्तर बढ़ गया है। शुक्रवार को शारदा नहर का जलस्तर 10 हजार क्यूसेक पहुंच गया। साथ ही पावर हाउस में विद्युत उत्पादन भी 36 मेगावाट पहुंच गया है। मानसून की दस्तक के साथ ही खटीमा क्षेत्र में शुक्रवार को सुबह से हल्की बारिश जारी रही। साथ ही शारदा नहर के जलस्तर में बढ़ोतरी देखी गई। नहर के पानी का रंग भी मठमैला हो गया है।
लोहियाहेड जल विद्युत परियोजना के डीजीएम पुनीत कुमार ने बताया कि बनबसा स्थित शारदा बैराज के सभी गेट खोल दिए गए हैं। शारदा नहर में 10 हजार क्यूसेक पानी पहुंच गया है। नहर के बाइपास चैनल से सूखी नहर के लिए भी अधिक पानी छोड़ा जा रहा है। उन्होंने बताया कि 41.5 मेगावाट क्षमता के लोहियाहेड पावर हाउस की तीनों टरबाइन चालू हैं, जिससे 36 मेगावाट बिजली उत्पादन हो रहा है।
शारदा नहर में सिल्ट आने की आशंका
खटीमा। बरसात के मौसम में शारदा नहर में जल प्रवाह के साथ ही सिल्ट भी आने की आशंका रहती है। सिल्ट से बिजली उत्पादन पर भी असर पड़ता है। लोहियाहेड जल विद्युत परियोजना के डीजीएम पुनीत कुमार ने बताया कि अभी नहर में सिल्ट आने की सूचना नहीं है।