Thursday, November 6, 2025
advertisement
Homeअपराधरिपोर्ट शासन में पहुंची FIR कराने की तैयारी 17 संस्थानों में अल्पसंख्यक...

रिपोर्ट शासन में पहुंची FIR कराने की तैयारी 17 संस्थानों में अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति में घोटाला

शासन को अल्पसंख्यक समुदाय के छात्रों के लिए संचालित केंद्र पोषित छात्रवृत्ति में अनियमितताओं के संबंध जांच रिपोर्ट मिल गई है। जिला प्रशासन ने जांच कर रिपोर्ट सौंपी है, इसमें प्रथम दृष्टया 92 संस्थानों में से 17 संस्थानों में अल्पसंख्यक छात्रों की छात्रवृत्ति में घोटाला मिला है, अब मामले में एफआईआर कराने की तैयारी है।अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय ने राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल के विश्लेषण में कतिपय संस्थान और स्कूल संदिग्ध पाए गए थे। इसके बाद शासन ने राज्य में 92 संस्थानों और स्कूलों में जांच के आदेश दिए थे।

जिलाधिकारियों को एसडीएम की अध्यक्षता में कमेटी बनाकर जांच करने का निर्देश दिया था। हाल में शासन ने जिलाधिकारियों को स्मरण पत्र भेजकर मामले में जांच रिपोर्ट देने का निर्देश दिया था।जांच रिपोर्ट आई है, उसमें प्रथमदृष्टया 92 संस्थानों में से 17 संस्थानों में अल्पसंख्यक छात्रों की छात्रवृत्ति में गड़बड़ी सामने आई है। इन 17 संस्थानों में 1058 छात्रों ने अनुचित तरीके से छात्रवृत्ति प्राप्त की है। एक अनुमान से लगभग 91 लाख रुपये की छात्रवृत्ति का घोटला हुआ है।

सबसे अधिक गड़बड़ी हरिद्वार जिले में मिली
जिन 17 संस्थानों में गड़बड़ी होने का पता चलता है, उनमें सबसे अधिक सात संस्थान हरिद्वार में हैं। ऊधमसिंह नगर के छह, नैनीताल और रुद्रप्रयाग के दो-दो संस्थान हैं। जांच में पता चला है कि कुछ संस्थान ऐसे भी थे, जहां पर छात्र ही नहीं थे। अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के सचिव धीराज गर्ब्याल का कहना है कि जांच रिपोर्ट मिल गई है, जिसे मंत्रालय भेजा जा रहा है। प्रकरण में एफआईआर दर्ज कराने समेत अन्य कदम उठाए जाएंगे।

spot_img
spot_img
spot_img
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine
https://bharatnews-live.com/wp-content/uploads/2025/10/2-5.jpg





Most Popular

Recent Comments