Friday, November 7, 2025
advertisement
Homeउत्तराखण्डजिम्मेदार नहीं ले रहे सुध गंगोत्री हाईवे पर टनल में अंधेरे से...

जिम्मेदार नहीं ले रहे सुध गंगोत्री हाईवे पर टनल में अंधेरे से हादसों का खतरा

उत्तरकाशी। गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर चुंगी बड़ेथी और ज्ञानसू के बीच करोड़ों की लागत से बनाई गई ओपन टनल में लाइटिंग की व्यवस्था नहीं है। इस कारण रात्रि के समय यहां दुर्घटना का खतरा बना हुआ है। पैदल आवागमन करने वाले लोगों को अंधेरे के चलते परेशानी का सामना करना पड़ता है। जिला मुख्यालय से गुजरने वाले गंगोत्री हाईवे पर चुंगी बड़ेथी क्षेत्र में भूस्खलन की समस्या पर एनएचआईडीसीएल की आरे से पहले भूस्खलन जोन के ट्रीटमेंट पर करीब 28 करोड़ रुपए खर्च किए गए थे। इस ट्रीटमेंट के बाद भी यहां भूस्खलन के खतरे को देखते हुए 28.3 करोड़ रुपए की लागत से 310 मीटर लंबी ओपन टनल का निर्माण किया गया। लेकिन दो साल पूर्व बनकर तैयार हुई। इस ओपन टनल में लाइटिंग की व्यवस्था नहीं है। इस कारण यहां रात में घुप अंधेरा रहता है।

इससे वाहन चालकों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। पैदल राहगीरों को भी समस्या से दो चार होना पड़ता है. पूर्व में यहां घुप अंधेरे के चलते टनल में दोपहिया वाहन को टक्कर मारकर भागने की घटना भी घट चुकी है। बावजूद इसके ओपन टनल में लाइटिंग की व्यवस्था की ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। शहर के प्रवेश द्वार वाली इस ओपन टनल में पसरे अंधेरे से चारधाम यात्रियों और पर्यटकों में भी गलत संदेश जाता है। इधर, होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष शैलेंद्र मटूड़ा का कहना है कि टनल में लाइटिंग की व्यवस्था होनी चाहिए। इससे जहां सौंदर्यकरण होगा, वहीं लोगों को सुविधा भी मिलेगी। ओपन टनल का निर्माण एनएचआईडीसीएल की ओर से किया गया है। लाइटिंग की व्यवस्था भी उनकी ओर से की जाएगी। इसे लेकर शीघ्र एनएचआईडीसीएल को पत्र लिखा जाएगा। – बृजेश कुमार तिवारी, एसडीएम भटवाड़ी

spot_img
spot_img
spot_img
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine
https://bharatnews-live.com/wp-content/uploads/2025/10/2-5.jpg





Most Popular

Recent Comments