Thursday, November 6, 2025
advertisement
Homeउत्तराखण्डमसूरी का रास्ता आज भी बंद यहां देख लीजिए यातायात प्लान आपदा...

मसूरी का रास्ता आज भी बंद यहां देख लीजिए यातायात प्लान आपदा के कारण आज कई रूट डायवर्ट

पुलों और मार्गों के क्षतिग्रस्त होने के कारण देहरादून में कई रूट डायवर्ट रहेंगे। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि जनता से पुलिस की व्यवस्था में सहयोग की अपील की गई है। वैकल्पिक मार्गों पर संकेतक बोर्ड लगाए जाएंगे ताकि लोगों को परेशानियों का सामना न करना पड़े। मसूरी का रास्ता बुधवार को भी बंद रहेगा।

ये रहेगी व्यवस्था
विकासनगर से देहरादून शहर की ओर आने वाले ट्रैफिक को धूलकोट तिराहा से डायवर्ट किया जायेगा, जो कि सिंघनीवाला तिराहा से नया गांव होते हुए देहरादून शहर में प्रवेश करेंगे।
भाऊवाला/सुद्धोवाला/झाझरा से देहरादून शहर की ओर आने वाले ट्रैफिक को बालाजी धाम से डायवर्ट किया जाएगा और बडोवाला होते हुए प्रेमनगर/आईएसबीटी/देहरादून शहर में प्रवेश करेंगे। इसी रूट से इन स्थानों की ओर वापस जाएंगे।
देहरादून शहर से विकासनगर/सहसपुर/झाझरा/सेलाकुई की ओर जाने वाले ट्रैफिक को रागड़वाला तिराहा से डायवर्ट कर बडोवाला होते हुए सिंघनीवाला तिराहा से धूलकोट होते हुए भेजा जाएगा।
हिमाचल/चंडीगढ़/पांवटा साहिब जाने वाले व्यक्ति सेंट ज्यूड चौक-बडोवाला-विकासनगर होते हुए जाएंगे।
जिन लोगों को सहारनपुर से देहरादून आना है वे सामान्य रूट से आवागमन कर सकते हैं।
जिन लोगों को नेपाली फार्म से देहरादून/ऋषिकेश आना है वे सामान्य रूट से आवागमन कर सकते हैं।
मसूरी की ओर जाने वाले सभी मार्ग बंद रहेंगे।

spot_img
spot_img
spot_img
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine
https://bharatnews-live.com/wp-content/uploads/2025/10/2-5.jpg





Most Popular

Recent Comments