तहसील के ग्राम चकभूड़-व्यासभूड़ में अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन की जेसीबी चली। सार्वजनिक रास्ते को खाली कराया गया। तहसीलदार ने कहा अतिक्रमण को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ग्राम चकभूड़-व्यासभूड़ के मुख्य और सार्वजनिक रास्ते पर स्थानीय निवासियों ने अवैध रूप से अतिक्रमण किया हुआ था। इसके चलते राहगीरों को आवाजाही में परेशानी झेलनी पड़ रही थी। लोगों की शिकायत का बुधवार को तहसील प्रशासन ने संज्ञान लिया। मौके पर पहुंची तहसील प्रशासन की टीम ने जेसीबी से अतिक्रमण को हटा दिया।
कुछ लोगों ने अतिक्रमण की शिकायत को गलत बताया तो टीम ने सड़क की नापजोख करने के बाद जेसीबी चलवाकर अतिक्रमण को हटा दिया। टीम का नेतृत्व कर रहे तहसीलदार चमन सिंह ने बताया कि अतिक्रमण अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी। प्रशासन की टीम में नायब तहसीलदार मनोहर लाल, राजस्व निरीक्षक सरदार सिंह राणा, उप निरीक्षक मोतीलाल जिनाटा, कालसी थाने के उप निरीक्षक नीरज कठैत शामिल रहे।