उत्तरकाशी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की ओर से सड़क संबंधी विभागों को निर्देशित किया गया था कि सभी सड़कों को गड्ढा मुक्त किया जाए, लेकिन इसकी हकीकत बयां कर रही है ग्रामीण क्षेत्रों को जोड़ने वाली सड़कें। जहां पर विभागों की ओर से डामरीकरण करने के एक माह के भीतर ही सड़क दोबारा कंकरीट और मिट्टी में बदल गई है।जनपद के भटवाड़ी ब्लॉक के अंतर्गत ज्ञानसू-ज्ञाणजा मोटर मार्ग पर बरसात समाप्त होने के बाद प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना विभाग ने डामरीकरण का कार्य प्रारंभ किया था, लेकिन विभागीय अधिकारियों की लापरवाही के चलते करीब पांच किमी लंबी सड़क पर महज तीन किमी ही डामर बिछाया गया था। जो कि आगे से बिछता गया और पीछे से उखड़ता गया।
इस संबंध में ग्रामीणों ने कई बार विभागीय अधिकारियों से शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। इससे ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, तो वहीं अब शादी सीजन में बर्फबारी और बारिश के कारण भी लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। वहीं, दूसरी ओर विकासखंड के सौरा-सारी मोटर मार्ग पर भी लोनिवि की ओर से डामरीकरण का कार्य शुरू किया गया था। उस पर भी अब मिट्टी के ऊपर सीधा कच्चा डामर बिछाने के कारण सड़क पर गड्ढे देखने को मिल रहे हैं। इस संबंध में ग्रामीण कई बार धरना प्रदर्शन कर चुके हैं, लेकिन उसके बावजूद विभाग कोई सुनवाई नहीं कर रहा है। इस संबंध में अब ग्रामीणों ने धरने की चेतावनी दी है।