हल्द्वानी। भीमताल-हल्द्वानी मार्ग पर सोमवार की देर रात दो बजे से मंगलवार सुबह नौ बजे तक सात घंटे के लिए यातायात बंद रहेगा। इसके चलते रोडवेज, केमू की बसों के अलावा अन्य वाहनों के लिए रूट डायवर्जन किया गया है। इस कारण प्रति यात्री को 50 रुपये अधिक खर्च करने पड़ेंगे।दिसंबर 2024 में हल्द्वानी डिपो की बस भीमताल मार्ग पर आमडाली के पास गहरी खाई में गिर गई थी। हादसे में चार यात्रियों की मौत हो गई थी। तब से यह बस खाई में ही पड़ी है।
भीमताल थाना पुलिस के सहयोग से डिपो प्रबंधन मंगलवार सुबह नौ बजे तक बस को खाई से निकालेगा। इसके चलते मार्ग पर यातायात बंद करने का निर्णय लिया गया है।इसके चलते जंगलिया गांव, चनौती, लोहाघाट, चंपावत, दिल्ली-लमगड़ा वाली रोडवेज की बसों का रूट बदला गया है। हल्द्वानी डिपो की बसों को 24 किमी का अतिरिक्त फेरा लगाना पड़ेगा।
यहां से रहेगा डायवर्जनः
भीमताल मार्ग पर यातायात बंद होने के चलते पुलिस प्रशासन ने डायवर्जन प्लान जारी किया है। इसके तहत अल्मोड़ा, भवाली, पिथौरागढ़ से हल्द्वानी आने वाले वाहन भवाली से ज्योलीकोट व पहाड़ जाने वाले वाहन रानीबाग-भीमताल तिराहा से ज्योलीकोट, बीरभट्टी, भवाली होकर गंतव्य के लिए निकलेंगे।