रामनगर में वन विभाग की टीम ने बृहस्पतिवार रात दो बजे बबलिया क्षेत्र से नर बाघ को ट्रैंक्यूलाइज किया है। बाघ को रेस्क्यू सेंटर लाया गया जहां सैंपल लेकर सीसीएम हैदराबाद भेजे गए। रिपोर्ट आने के बाद ही महिला पर हमला करने वाले बाघ का पता चल सकेगा।बीते शुक्रवार को कॉर्बेट के ढेला जोन में लकड़ी लेने गई सांवल्दे पश्चिमी निवासी सुखिया देवी को बाघ ने मार दिया था। घटना के बाद लोगों ने सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया था। शनिवार से वन्यजीव चिकित्सक की टीम बाघ को ट्रैंक्यूलाइज करने में जुटी थी। बृहस्पतिवार को बाघ बबलिया क्षेत्र के आसपास दिखाई दे रहा था।ढेला रेंजर भानु प्रकाश हर्बोला ने बताया कि वन्यजीव चिकित्सक डॉ. दुष्यंत शर्मा ने शाम सात बजे से रेस्क्यू वैन में डेरा जमाया था। बताया कि बाघ को देर रात दो बजे ट्रैंक्यूलाइज किया गया। बाघ की उम्र करीब आठ से नौ साल है। उसे ढेला स्थित रेस्क्यू सेंटर में रखा गया है। बताया कि सैंपल जांच के लिए सीसीएम हैदराबाद भेजा गया है।
जांच के लिए सैंपल हैदराबाद भेजा वन विभाग की टीम ने बाघ को किया ट्रैंक्यूलाइज
RELATED ARTICLES







