विकासनगर। द सेपियंस स्कूल का 21वां वार्षिक खेल दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान मेधावी छात्र-छात्राओं व कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि व प्रदेश के मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील कुमार, सर्वे ऑफ इंडिया के अपर अधीक्षक योगेश चंद्र, विजेंद्र कुमार, कृति शर्मा व विधायक मुन्ना सिंह चौहान ने संयुक्त रूप से किया। इस सभी ने विद्यालय में लगाई गई बद्रीनाथ, केदारनाथ, लाखामंडल की झांकियों का निरीक्षण किया। छात्र-छात्राओं ने स्वागत गीत गाकर अतिथियों का स्वागत किया गया। कक्षा 10वीं और 12वीं में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को 11-11 हजार की पुरस्कार राशि प्रदान की गई। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की अध्यक्ष इंदिरा रानी सपरा ने अतिथियों का आभार जताया। इस अवसर पर प्रबंधक रविकांत सपरा, रशिता सपरा, निदेशक रश्मि गोयल, प्रधानाचार्य नवीन तनेजा आदि मौजूद रहे।
धूमधाम से मना द सेपियंस का वार्षिक खेल दिवस
RELATED ARTICLES







