डोईवाला। बीते साल 2024 को चार अक्तूबर से शुरू हुआ सतीवाला-बुल्लावाला सुसवा नदी पर पुल निर्माण कार्य पिछले दिनों आई वर्ल्ड बैंक की टीम के निरीक्षण के बाद गति पकड़ने लगा है। सुसवा नदी पर 240 मीटर लंबा पुल आठ पिलर पर खड़ा होगा। जिसमें दो पिलर नदी के किनारों पर और छह नदी क्षेत्र में होंगे। इन दिनों नदी में पिलर के लिए पाइलिंग की जा रही है। नदी में 21 मीटर की गहराई तक मजबूत लोहे का रोल अंदर भेजकर पिलर को मजबूती से खड़ा कराने के लिए काम किया जा रहा है। ग्राम प्रधान परमिंदर सिंह बाउ और ग्राम पंचायत सदस्य कुसुम शर्मा ने लोनिवि से निर्धारित समयावधि तक पुल निर्माण पूरा करने की मांग की है।
कार्यदायी संस्था के प्रोजेक्ट मैनेजर डीडी शर्मा ने बताया कि पाइलिंग के लिए नदी में आधुनिक मशीनों को उतारा गया है जिससे काम को गति मिल रही है। सतीवाला-बुल्लावाला सुसवा नदी पर निर्माणाधीन पुल आठ पिलर पर खड़ा नजर आएगा। पुल निर्माण के लिए इन दिनों पाइलिंग का काम विभागीय स्तर पर दिन-रात किया जा रहा है। विभाग ने पुल निर्माण के लिए आधुनिक मशीनें भी नदी में उतार दी हैं। सतीवाला-बुल्लावाला सुसवा नदी पुल निर्माण का काम दिन-रात किया जा रहा है जिससे समय पर पुल निर्माण हो जाएगा। वर्तमान समय में पाइलिंग की जा रही है। जो अनुमानित एक से डेढ़ माह में पूरा हो जाएगा। विभाग पूरी गंभीरता से पुल निर्माण को करा रहा है। – डॉ. सीएल भारती, अपर सहायक अभियंता, लोनिवि।







