Saturday, September 20, 2025
Google search engine
Homeउत्तराखण्डगजब है हाल जनऔषधि केंद्रों पर डेंगू-बुखार की दवाएं भी नहीं निराश...

गजब है हाल जनऔषधि केंद्रों पर डेंगू-बुखार की दवाएं भी नहीं निराश लाैट रहे लोग कैंसर और लीवर तो छोड़िए

जिले के सरकारी अस्पतालों के भीतर संचालित जनऔषधि केंद्रों में कैंसर, लीवर तो छोड़िए डेंगू, बुखार, मलेरिया, सांस और फेफड़े के इलाज में इस्तेमाल की जाने वाली दवाइयां भी नहीं मिल रही हैं। डेंगू के इलाज में इस्तेमाल होने वाला अल्बुमिन इंजेक्शन उपलब्ध नहीं है। इसकी बाजार में कीमत छह से 12 हजार रुपये है जबकि जनऔषधि केंद्र से 3000 रुपये में मिल जाता है।कैंसर के इलाज में इस्तेमाल होने वाले कैपसिटाबिन इंजेक्शन की कीमत बाजार में 1000-5000 रुपये है। एक मरीज को पांच से छह डोज लगते हैं। यही इंजेक्शन जनऔषधि केंद्र से 400 रुपये में मिल जाता है। इसी तरह डॉक्सिटेक्सान इंजेक्शन बाहर 10 से 12 हजार में मिलता है।

जनऔषधि केंद्र पर कीमत सिर्फ 2000 रुपये है। ऐसे में मरीज और उनके तीमारदारों को इंजेक्शन प्राइवेट दुकानों से लेने पड़ते हैं। रोजाना इलाज कराने आते हैं 40 हजार लोग: बीएचयू स्थित सर सुंदरलाल, जिला अस्पताल, मंडलीय अस्पताल, जिला महिला अस्पताल, रामनगर स्थित लाल बहादुर शास्त्री और सभी सीएचसी में प्रतिदिन 40 हजार लोग इलाज कराने आते हैं। अकेले बीएचयू में प्रतिदिन 20 हजार से अधिक लोग ओपीडी में इलाज कराने पहुंचते हैं। अस्पताल में मौजूद दो फार्मेसी पर भीड़ इतनी होती है कि दवाओं के लिए 2-3 घंटे तक लाइन में खड़ा रहना पड़ता है। इसके विपरीत जन औषधि केंद्र में सन्नाटा पसरा रहता है।

कहां से लेनी हैं दवाएं यह डॉक्टर ही बताते हैं
बीएचयू स्थित एक फार्मेसी के पूर्व सहायक प्रबंधक अमित सेठ का कहना है कि डॉक्टर चैंबर के भीतर ही मरीजों को बता देते हैं कि उन्हें कहां से दवाएं लेनी हैं। गांव से आने वाले लोगों को दवाओं के कॉम्बिनेशन आदि की जानकारी नहीं होती है। उन्हें डॉक्टर ने जहां से बता दिया, वहीं से दवा लेना उनकी मजबूरी हो जाती है।

कॉम्बिनेशन की दवाएं भी केंद्र पर नहीं मौजूद
फार्मासिस्ट रतन सिंह बताते हैं कि सामान्य बुखार या किसी भी समस्या में डॉक्टर एंटीबायोटिक के तौर पर दवाएं लिखते हैं। दवाएं जनऔषधि केंद्रों पर सस्ते दामों पर उपलब्ध हैं, लेकिन कई डॉक्टर उससे मिलते-जुलते कॉम्बिनेशन की दवाएं लिख देते हैं। ज्यादातर दवाएं प्राइवेट दुकानों से लेनी पड़ती हैं।

ये दवाएं जनऔषधि केंद्रों पर नहीं हैं मौजूद
कैंसर की दवा : कैपसिटाबिन, आईमाटीनिब, इंडोक्सान, सर्कुमिन, सिस्प्लाटिन इंजेक्शन, पैक्लिटैक्सेल इंजेक्शन, जेम्सिटाबिन इंजेक्शन, डॉक्सिटेक्सान इंजेक्शन।
लीवर और गैस्ट्रो संबंधी दवाएं : रिफाक्सामिन, मेबेवेरिन, वोरिकोनाजोल, सेफ्टाजिडिम इंजेक्शन, अल्बुमिन।
सांस और फेफड़े संबंधी दवाएं : एसिब्रोफायलिन, बिलास्टिन, एसिब्रोफायलिन के साथ मांटेलुकास्ट सोडियम।
जनऔषधि केंद्रों पर 244 तरीके की दवाइयां रखवाई गई हैं। कई दवाएं ऐसी हैं जिनके मरीज कम आते हैं इसलिए मौजूद नहीं रहती हैं। कोई दवा यदि नहीं मिल रही है तो उसे उपलब्ध कराने का प्रयास किया जाएगा। – डॉ. संदीप चौधरी, सीएमओ

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine






Most Popular

Recent Comments