काशीपुर: उधमसिंह नगर के काशीपुर में एक से डेढ़ घंटे की बारिश से हाहाकार मच गया. चंद घंटों की बारिश ने स्थानीय प्रशासन के दावों की पोल खोल दी. जहां एक तरफ दुकानों में पानी भर गया तो वहीं दूसरी तरफ हर गली और सड़कों पर जलभराव हो गया. आलम ये था कि जिन स्थानों पर आज तक बारिश में जलभराव नहीं हुआ, वहां भी आज जल भराव देखने को मिला. जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.काशीपुर में आज सुबह चिलचिलाती धूप खिलने के बाद स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली ही थी कि अचानक से 11 बजे के बाद मौसम ने करवट बदल ली. आसमान में अचानक काले बादल आ गए. जिसके बाद मूसलाधार बारिश हो गया. जिसने एकाएक शहर की गलियों और सड़कों की पूरी सूरत ही बदल दी. देखते ही देखते शहर की सड़कें तालाब में तब्दील हो गई.
काशीपुर के मुंशी राम का चौराहा, मुख्य बाजार, नगर निगम के सामने, रेलवे स्टेशन रोड, महेशपुरा, आर्य नगर, रतन सिनेमा रोड, कटोराताल, महाराणा प्रताप चौक, गंगेबाबा रोड, आवास विकास शाहिद शहर के विभिन्न स्थानों पर नदी नाले चौक होने से जलभराव की स्थिति बद से बदतर हो गई. आलम ये रहा कि दोपहिया वाहनों से लेकर चौपहिया वाहन चालकों को अपने वाहनों को निकालने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. मुख्य बाजार में दुकानों में कई कई फीट पानी घुस गया. नगर निगम के सामने चावला इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान में पानी भरने से बिजली के उपकरण तैरने लगे. वहीं, अचानक हुई मूसलाधार बारिश के बाद दोपहर 2 बजे होने वाली स्कूलों की छुट्टी 12 बजे ही कर दी गई. इसके बाद स्कूली बच्चों को भी शहर के विभिन्न स्थानों पर हुए जलभराव से गुजरना पड़ा.