गोरखा राइफल्स के पूर्व सैनिकों ने यूनिट का 65वां स्थापना दिवस और 63वां परमवीर चक्र दिवस धूमधाम से मनाया। इस मौके पर साहस और शौर्य गाथा ने पूर्व सैनिकों में जोश भर दिया। इससे पहले परमवीर चक्र विजेता कैप्टन जीएस सलारिया (मरणोपरांत) को पूर्व सैनिकों ने श्रद्धांजलि अर्पित की।रविवार को डाकरा स्थित एक विवाह स्थल में आयोजित कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा, यूनिट ने यूएन पीस कीपिंग आपरेशन कांगो में 1961 से 1962 तक सराहनीय कार्य किए और इस दौरान एक परमवीर चक्र, दो महावीर चक्र और चार वीर चक्र प्राप्त किए। यूनिट ने 1965 में सियालकोट सेक्टर और 1971 में सकरगढ़ सेक्टर में भरत-पाक युद्ध में भाग लिया।
अपनी स्थापना से अब तक यूनिट को एक परमवीर, दो महावीर चक्र, एक कीर्ति चक्र, तीन शौर्य चक्र, 26 सेना मेडल, चार पीवीएसएम, पांच एवीएसएम, 14 मेंशन इन डिस्पैच, 39 चीफ ऑफ स्टाफ कमेंडेशन कार्ड, आठ वाइस चीफ कमेंडेशन कार्ड, 60 जीओसी इन सी कमेंडेशन कार्ड और एक स्नो लियोपार्ड कार्ड मिला है। कार्यक्रम में कर्नल सुदर्शन सिंह बिष्ट, ब्रिगेडियर सुधीर सक्सेना, कर्नल चोना, निशांत कौरा, कर्नल हिमांशु वशिष्ठ, कर्नल विवेक यदुवंशी, कैप्टन आरपी प्रधान आदि मौजूद रहे।