स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता और अस्पताल की व्यवस्थाओं का आकलन करने के उद्देश्य से टिहरी से एक निरीक्षण टीम सिविल अस्पताल रुड़की पहुंची। टीम ने स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता जांचने के लिए ओपीडी, वार्ड ट्रामा सेंटर और ओटी सहित अन्य स्थानों का निरीक्षण करते हुए उपलब्ध सुविधाओं और व्यवस्थाओं का जायजा लिया।निरीक्षण के दौरान टीम ने महिला एवं पुरुष वार्ड, प्रसव कक्ष, लैब, दवा वितरण केंद्र और साफ-सफाई की स्थिति को बारीकी से परखा। इस दौरान मरीजों से बातचीत कर उन्हें मिलने वाली स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी भी ली गई। टीम के सदस्यों ने अस्पताल में तैनात चिकित्सकों और स्वास्थ्य कर्मियों से कार्यप्रणाली, स्टाफ की उपलब्धता पर भी चर्चा की।
टीम ने अस्पताल प्रबंधक को रंग-पुताई एवं साफ-सफाई के निर्देश दिए। वहीं कई व्यवस्थाओं की सराहना भी की गई। टिहरी जनपद के गुणवत्ता प्रबंधन सलाहकार जयदीप ने कहा कि सरकार की मंशा के अनुरूप मरीजों को बेहतर और समयबद्ध स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना प्राथमिकता है।निरीक्षण के बाद अस्पताल प्रशासन को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए और भविष्य में स्वास्थ्य सुविधाओं को और अधिक सुदृढ़ करने पर जोर दिया गया। निरीक्षण के बाद टीम की ओर से अस्पताल की व्यवस्थाओं पर रिपोर्ट तैयार कर स्वास्थ्य विभाग देहरादून को भेजी जाएगी। टीम में टिहरी जिला अस्पताल प्रबंधक गरिमा, टिहरी सीएचओ रोहित वर्मा, सीएमएस एके मिश्रा, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी मनोज नवानी, प्रबंधक अंकित राणा सहित समस्त कर्मचारी मौजूद रहे।







