जिस हेली सेवा का लोग लंबे समय से इंतजार कर रहे थे, उसके शुक्रवार से शुरू होने से क्षेत्रवासी बेहद उत्साहित हैं। जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने बताया कि 28 फरवरी से बागेश्वर जिले के मेलाढुंगरी हेलीपैड से हल्द्वानी और देहरादून के लिए हेली सेवा शुरू हो जाएगी। तकनीकी टीम बृहस्पतिवार को हेलीपैड का निरीक्षण करेगी।
लोगों की बात
बस से हल्द्वानी पहुंचने में छह से आठ घंटे लग जाते हैं। हेली सेवा शुरू होने से हल्द्वानी तक की दूरी मिनटों में तय हो सकेगी। महीने में कई बार हल्द्वानी और देहरादून जाने वालों के लिए सेवा काफी फायदेमंद होगी। – महेश पांडेय, व्यापारी, गरुड़
वाहन बुक कराकर हल्द्वानी जाने में पांच हजार और देहरादून जाने में 14 हजार रुपये खर्च करने पड़ते हैं। हेली सेवा शुरू होने से समय बचेगा। – शशांक पांडेय, व्यापारी, गरुड़
हेली सेवा शुरू होने से सर्वाधिक लाभ मरीजों और गर्भवतियों को मिलेगा। जिले के अस्पतालों से रेफर होने वाले मरीज हेली सेवा के माध्यम से चंद मिनटों या घंटों में ही हल्द्वानी या दून के अस्पताल पहुंच पाएंगे। – हेम उपाध्याय, शिक्षक