लालकुआं (नैनीताल)। नगर की एक कॉलोनी से नाबालिग किशोरी को बहला-फुसलाकर ले जाने और जहरीला पदार्थ देने का मामला सामने आया है। पीड़ित किशोरी की मां की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। किशोरी की मां ने पुलिस को बताया कि गत दिवस उसकी बेटी को पड़ोस में रहने वाला दूसरे समुदाय का साथ ले गया। अगले दिन किशोरी घर लौटी और उसने पड़ोसी युवक का दिया जहरीला पदार्थ पी लिया। परिजनों ने तत्काल उसे अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसकी हालत में अब सुधार है। इधर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक दिनेश फर्त्याल ने बताया कि महिला की तहरीर के आधार पर आरोपी युवक के खिलाफ विभिन्न संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
किशोर को बहलाकर जहरीला पदार्थ दिया
RELATED ARTICLES