सहसपुर थाना क्षेत्र के चोरखाला में शिव मंदिर का ताला तोड़कर तांबे का नाग और नकदी चोरी करने वाले चोर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के पास से चोरी किया गया सामान भी बरामद कर लिया है।सात नवंबर को वैष्णो माता मंदिर निवासी पंडित हर्षित सेमवाल ने सहसपुर थाना पुलिस को चोरखाला में मंदिर के गेट का ताला तोड़कर शिवलिंग के ऊपर रखा तांबे का नाग और दो हजार की नकदी की चोरी होने की सूचना दी। सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची।
थाना प्रभारी मुकेश त्यागी ने बताया कि तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ नए कानून बीएनएस के तहत चोरी संबंधी धारा में मुकदमा दर्ज किया गया। चोर की धरपकड़ के लिए पुलिस टीम गठित की गई। सीसीटीवी कैमरा की फुटेज से चोर की पहचान की गई।थाना प्रभारी ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस से शुक्रवार को चोर को सभावाला पुल से गिरफ्तार कर लिया। बताया कि चोर की पहचान योगेश कुमार के रूप में हुई है। आरोपी उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के ननौता थाना क्षेत्र के तिलफरा ऐनाबाद का रहने वाला है। बताया कि आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।