एसडीएसयूवी इंटर कॉलेजिएट क्रिकेट टूर्नामेंट के तहत बृहस्पतिवार को सेमीफाइनल मैच खेले गए। पहला मुकाबला आईटीएम और पीजी कॉलेज ऋषिकेश के बीच हुआ। इसमें आईटीएम ने जीत दर्ज कर खिताबी मैच में जगह बनाई। दूसरे मैच में जसपाल राणा कॉलेज की टीम ने पीजी कॉलेज कोटद्वार की टीम को हराकर फाइनल में प्रवेश किया। टूर्नामेंट का खिताबी मुकाबला आज (शुक्रवार) खेला जाएगा। आईटीएम कॉलेज की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट के नुकसान पर 108 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी पीजी कॉलेज ऋषिकेश की टीम 62 रन पर ही सिमट गई। आईटीएम काॅलेज के सचिन यादव को शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। दूसरे सेमीफाइनल में जसपाल राणा कॉलेज ने 10 ओवर में चार विकेट खोकर 87 रन बनाए। जवाब में पीजी कॉलेज कोटद्वार की टीम को 67 रन सिमट गई। जसपाल राणा कॉलेज के स्वास्तिक बिष्ट को प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया।
आईटीएम और जसपाल राणा कॉलेज के बीच खिताबी मुकाबला आज
RELATED ARTICLES