उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले के नौगांवा सादत में स्थित आम के बाग में युवक की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। हत्यारे ने युवक का सिर धड़ से अलग कर दिया। पहचान छिपाने के इरादे से सिर को अपने साथ ले गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की। काफी तलाश करने के बाद भी मृतक का सिर नहीं मिला। फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट की टीम ने मौके पर साक्ष्य से जुटाए। एएसपी और सीओ ने घटनास्थल का मुआयना किया। फिलहाल, पुलिस ने बिना सिर के शव को पोस्टमार्टम हाउस पर मोर्चरी में रखवा दिया है। यह मामला नौगांवा सादात थानाक्षेत्र के मोहल्ला हाता रोड स्थित आम की बाग का है। यहां पर कस्बे के रहने वाले मुदस्सिर का आम बाग है। बृहस्पतिवार की सुबह स्थानीय लोग आम के बाग से गुजरे तो उन्होंने पेड़ों के बीच गड्ढे में बिना सिर की नग्न अवस्था में लाश पड़ी देखी। लोगों ने नजदीक से जाकर देखा तो मृतक का शव धड़ से अलग था और सिर गायब था।
मामले की सूचना मिलते ही थोड़ी देर में लोगों की भीड़ जमा हो गई। जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष सुनील कुमार फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए और जांच पड़ताल की। एसपी अमित कुमार आनंद के निर्देश पर फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट की टीम भी मौके पर पहुंची और साक्ष्य जुटाए। जानकारी मिलते ही सीओ अवधभान भदोरिया भी मौका पर पहुंच गए। पुलिस ने स्थानीय लोगों से मृतक के बारे में जानकारी हासिल की तो सभी ने पहचानने से इनकार कर दिया। कई घंटे की मशक्कत के बाद मृतक का सिर पुलिस के हाथ नहीं लगा। इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हाउस पर मोर्चरी में रखवा दिया। बाद में पुलिस ने बिजनौर, मुरादाबाद और अमरोहा के सभी थानों में मृतक की पहचान के लिए गुमशुदगी चेक कराने के लिए कहा है। अपर पुलिस अधीक्षक राजीव कुमार सिंह ने बताया कि मृतक की उम्र करीब 40 साल है। देखने में लग रहा है कि शव करीब छह से आठ दिन पुराना है। हत्या करने के बाद सुनसान इलाके में शव को फेंका गया है। जिस आम के बाग में शव को फेंका गया, यह पूरा इलाका सुनसान है। यहां लोगों का आना-जाना बेहद कम है।