रुद्रप्रयाग जिले के नरकोटा में पुल के लिए नया डिजाइन बनाया जाएगा। इस डिजाइन की सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय से स्वीकृति मिलने के बाद ही काम शुरू हो सकेगा। ऐसे में पुल निर्माण का काम जल्द पूरा होने के आसार कम ही हैं। राष्ट्रीय राजमार्ग ने नरकोटा में 110 मीटर स्पान के आर्च सेतु की योजना बनाई थी। इसका काम अगस्त-2021 में शुरू किया गया था। इस पुल को पूरा करने की मियाद अगस्त-2024 रखी गई थी। इससे पहले ही पिछले साल जुलाई में निर्माणाधीन पुल का टावर फ्रेम ढह गया। उसके बाद से काम बंद रहा। मामले में सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के अलावा लोनिवि ने भी जांच की।
लोनिवि के अधिशासी अभियंता को निलंबित भी किया गया था। लोनिवि अधिकारियों ने कहा कि मंत्रालय ने पुल का काम शुरू करने के लिए अनुमति प्रदान कर दी है। अब पुल के लिए नए सिरे से डिजाइन बनाए जाने और मंत्रालय से स्वीकृति के बाद काम शुरू होने की बात कही जा रही है। पुल का डिजाइन बनाने और पुल निर्माण का काम पुराना ठेकेदार ही करेगा। नरकोटा में पुल निर्माण के दौरान टावर फ्रेम ढह गया था, उसका मलबा हटाने का निर्देश दिया गया है। यहां पुल के लिए नए सिरे से डिजाइन बनेगा। इसकी स्वीकृति मिलने के बाद काम शुरू होगा। शर्त के मुताबिक यह काम पुराना ठेकेदार ही करेगा। – डॉ पंकज पांडे, सचिव, लोनिवि