बिजली कटौती से परेशान व्यापारियों ने नगर के शहीद सत्येंद्र चौक पर प्रदर्शन किया। यहां से नारेबाजी करते हुए उपखंड कार्यालय पहुंचे जहां एसडीओ को ज्ञापन सौंपा। चेतावनी दी कि यदि शीघ्र बिजली की अनियमितताओं को ठीक नहीं किया गया तो वे आंदोलन करने पर विवश होंगे। नगर व्यापार मंडल के नेतृत्व में व्यापारी बुधवार की सुबह नगर स्थित शहीद सत्येंद्र चौक पर एकत्रित हुए। यहां ऊर्जा निगम के विरोध में जमकर नारेबाजी की। व्यापार मंडल के अध्यक्ष मनोज पवार ने कहा कि बिजली की आपूर्ति में आ रही बाधाओं के कारण उपभोक्ताओं को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
रात व दिन में किसी भी समय बिजली गुल हो जाती है। कई बार कई-कई घंटे तक आपूर्ति सुचारु नहीं होती है। बिजली आपूर्ति की गड़बड़ियों से व्यापार प्रभावित हो रहा है। उन्होंने ऊर्जा निगम से बिजली की अव्यवस्थाओं को शीघ्र ठीक करने की मांग की। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि निगम ने अनियमितताओं को ठीक नहीं किया तो व्यापारी आंदोलन करेंगे। प्रदर्शन के बाद व्यापारियों ने उपखंड कार्यालय पहुंचकर एसडीओ विनीत गुप्ता को ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर काशीराम महावर, चंद्र गुप्ता, राज, रियाज, संदीप, ललित आदि व्यापारी शामिल रहे।







